महुआडांड़. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित सिन्हा के अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्धारित समय पर ई-केवाइसी करवाने, ग्रीन राशन कार्ड का वितरण समेत धान अधिप्राप्ति केंद्रों में नये किसानों का निबंधन, संपन्न व्यक्ति के कार्ड को डिलीट करवाने और मृत के नाम को खत्म करने आदि के मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी डीलरों को लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. मौके पर सभी डीलर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है