ट्रिपल टेस्ट के कार्याे की समीक्षा, कई निर्णय

नगर पंचायत कार्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को ट्रिपल टेस्ट के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रामा रविदास की अध्यक्षता मे बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:22 PM

लातेहार. नगर पंचायत कार्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को ट्रिपल टेस्ट के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रामा रविदास की अध्यक्षता मे बैठक हुई. इसमें नगर पंचायत में हो रहे ट्रिपल टेस्ट के कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि ट्रिपल टेस्ट से संबंधित सर्वे का कार्य लगभग 40 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है. शेष कार्यों को अगले चार दिन में पूर्ण करने का निर्देश सभी वार्ड प्रगणक पदाधिकारी एवं अनुश्रवण समिति को दिया गया. मौके पर नगर पंचायत के प्रशासक राजीव रंजन, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ देवनाथ चौरसिया, बीएलओ पर्यवेक्षक अतुल कुमार, जय लक्ष्मी भगत, राजकुमार वर्मा, आनंद दांगी, ट्रिपल टेस्ट के सभी वरीय प्रभारी, वार्ड प्रगणक पदाधिकारी एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version