एसपी की पहल पर विक्षिप्त व्यक्ति को भेजा गया रिनपास

जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र में शुक्रवार को थाना प्रभारी को एक अज्ञात व्यक्ति मिला था. वह भूखा था और खाने की तलाश में भटक रहा था.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 9:28 PM

लातेहार. जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र में शुक्रवार को थाना प्रभारी को एक अज्ञात व्यक्ति मिला था. वह भूखा था और खाने की तलाश में भटक रहा था. पूछे जाने पर वह अपना नाम तक नहीं बता पा रहा था. इसके बाद थाना प्रभारी ने उसे खाना खिलाया. इसकी सूचना उन्होंने एसपी अंजनी अंजन को दी. एसपी ने उक्त व्यक्ति को लातेहार लाने को कहा. पुलिस लाइन लातेहार में सिविल सर्जन द्वारा गठित चिकित्सकों की टीम से उक्त व्यक्ति की जांच की. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिनपास रांची रेफर कर दिया. एसपी ने उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम के साथ शनिवार को एंबुलेंस से रांची भेजा. एसपी ने बताया कि पुलिस का कर्तव्य मानव जीवन मूल्यों की रक्षा करना है. उसे बेहतर इलाज के लिए रिनपास भेज दिया गया है, ताकि वो बेहतर इलाज से ठीक हो सके. उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि उसके परिजनों को सूचना दी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version