हरी सब्जियों की कीमत में उछाल

हरी सब्जियों की कीमतों में अचानक आयी उछाल से मध्यमवर्गीय व गरीब तबके के लोग परेशान हो गये हैं. टमाटर, फूलगोभी, भिंडी व करैला का दाम सुनकर लोग सोच में पड़ जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 8:51 PM

बेतला़ हरी सब्जियों की कीमतों में अचानक आयी उछाल से मध्यमवर्गीय व गरीब तबके के लोग परेशान हो गये हैं. टमाटर, फूलगोभी, भिंडी व करैला का दाम सुनकर लोग सोच में पड़ जा रहे हैं. हरी सब्जियों की कीमत में हुई बढ़ोतरी से घर का बजट गड़बड़ाने लगा है. लोगों का कहना है कि इस समय शादी-विवाह का सीजन चल रहा है. चुनाव के कारण वाहनों की कमी से सब्जियों के मूल्य में वृद्धि हुई है. आम आदमी की थाली से धीरे-धीरे हरी सब्जियां गायब होती जा रही हैं. एक सप्ताह पहले तक 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर इस समय 50 रुपये किलो बिक रहा है. आलू की कीमतों में भी उछाल आया है. बेतला नेशनल पार्क रोड के कुटमू चौक पर लगनेवाले साप्ताहिक बाजार में महंगाई की वजह से बहुत कम संख्या में लोग सब्जी खरीदने पहुंच रहे हैं. वहीं सब्जी विक्रेता भी दुकान में कम सब्जी रख रहे हैं. बाजार में टमाटर 40-50 रुपये किलो, आलू 25 -30 रुपये, भिंडी 40 रुपये, फूलगोभी 50-60 रुपये, पत्तागोभी 40-50 रुपये, नेनुआ 40 रुपये, करैला 40 रुपये, बैंगन 40 रुपये, कटहल 40 रुपये, मिर्ची 100 रुपये किलो बिक रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version