भारी बारिश से सड़क धंसी, आवागमन ठप

दिनीनगर-महुआडांड मुख्य पथ के गारू और मारोमार के बीच स्थित लवरबंधवा जंगल के पास रविवार रात भारी बारिश से मुख्य सड़क धंस गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:30 PM

गारू. मेदिनीनगर-महुआडांड मुख्य पथ के गारू और मारोमार के बीच स्थित लवरबंधवा जंगल के पास रविवार रात भारी बारिश से मुख्य सड़क धंस गयी, जिसके कारण महुआड़ाड़ और मेदिनीनगर के बीच का सीधा संपर्क टूट गया. कई गावों का संपर्क प्रखंड व जिला मुख्यालय से कट गया है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसके धंसने से दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है. मुख्य सड़क के धंस जाने से छत्तीसगढ़ जानेवाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है. उन्होंने सड़क की तुरंत मरम्मत कराने की मांग की है.

भवरबंधा जंगल में ट्रेलर खराब होने से लगा जाम

गारू. महुआड़ाड़-मेदिनीनगर मुख्य पथ स्थित भवरबंधा जंगल में सोमवार को एक ट्रेलर (बीआर 45जी-7683) बीच सड़क पर खराब हो गया. इस वजह से काफी देर तक यातायात बाधित रहा. वहीं चालक ट्रेलर छोड़ कर फरार हो गया. जाम की वजह से बस यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी हुई. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सोनू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह ट्रेलर को सड़क से हटवा कर आवागमन सुचारू कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version