लातेहार में सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, मिट्टी युक्त बालू का हो रहा धड़ल्ले से इस्तेमाल
इसकी मौखिक शिकायत विभाग की गयी थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. विभाग के पदाधिकारी व संवेदक मिले हुए हैं. मानक के अनुसार सामग्री का उपयोग नहीं हो रहा.
लातेहार : सेरनदाग पंचायत अंतर्गत खपिया गांव से सेरनदाग गांव तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से इन दिनों सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. खपिया बस्ती में पीसीसी पथ निर्माण कार्य हो रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया गया है कि पीसीसी पथ के निर्माण में डस्ट व मिट्टी युक्त बालू का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. विभाग के पदाधिकारी की मौजूदगी में यह सब कार्य हो रहा है. ग्रामीण घनश्याम सिंह व उपमुखिया विनोद सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण का पूर्व से ही विरोध हो रहा है.
इसकी मौखिक शिकायत विभाग की गयी थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. विभाग के पदाधिकारी व संवेदक मिले हुए हैं. मानक के अनुसार सामग्री का उपयोग नहीं हो रहा. ज्ञात हो कि उक्त सड़क का प्राक्कलन 3.97 करोड़ रुपये है. निर्माण कार्य चंदवा के साहिल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. इस संबंध में जेइ संतोष उरांव ने कहा कि शिकायत के बाद जांच करने गये थे. वहां पथ निर्माण में डस्ट का प्रयोग हो रहा था. हमने मुंशी व संवेदक को डस्ट का प्रयोग नहीं करने का निर्देश दिया है.
Also Read: लातेहार में ट्रेन से यात्रा कर रही महिला का स्टेशन में हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
समय पर राशन वितरण करने का निर्देश
लातेहार जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में डीलरों के साथ बैठक की. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सिदरा व धवईटोली गांव से तीन किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय आकर राशन लेने के लिए अंगूठा लगाने के मामले को लेकर संबंधित राशन दुकानदार को जमकर फटकार लगायी. वहीं बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले राशन दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने प्रखंड में खाद्यान्न का वितरण समय पर नहीं करने की शिकायत पर कई डीलरों को फटकार लगायी. उन्होंने डीलरों को 20 दिसंबर तक शत प्रतिशत राशन वितरण करने का निर्देश दिया. साथ ही छह माह से अधिक समय से राशन नहीं लेने वाले कार्डधारियों की सूची उचित कारण लिखकर तत्काल उपलब्ध कराने की बात कही. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों को डुप्लीकेट यूआइडी, मृत व डबल कार्डधारियों की सूची भी उपलब्ध कराने काे कहा. बैठक में गोदाम प्रबंधक संजय मिंज, आशीष यादव, डीलर संघ के अध्यक्ष रामदत्त प्रसाद, मंगल सोनी, बद्रीनाथ प्रसाद, अशोक प्रसाद, किशोरी प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, शेरू खान, अनूप कुमार पांडेय, सत्येंद्र प्रसाद व रामप्रवेश गुप्ता उपस्थित थे.