कंपनी से सहमति के बाद सड़क जाम समाप्त किया
सदर प्रखंड के तुबेद गांव में डीवीसी द्वारा संचालित कोल माइंस से कोयला परिवहन के दौरान उड़ते धूलकण से परेशान ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने लातेहार-नवादा सड़क को जाम कर दिया था.
लातेहार. सदर प्रखंड के तुबेद गांव में डीवीसी द्वारा संचालित कोल माइंस से कोयला परिवहन के दौरान उड़ते धूलकण से परेशान ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने लातेहार-नवादा सड़क को जाम कर दिया था. हेरहंज थाना प्रभारी कृष्णपाल पवैया, बीडीओ अमित कुमार एवं डेवलेक्टो के बलराम पांडेय के आश्वासन पर 11 घंटा बाद सोमवार की रात्रि 12 बजे जाम हटाया गया. जमाकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र से उच्च विद्यालय मुरुप व अन्य शिक्षण संस्थान आने जाने के लिए फिलहाल बच्चों को गाड़ी उपलब्ध कराने, तासु पंचायत क्षेत्र में हाईस्कूल निर्माण कराने, कोयला परिवहन से उड़ते धूलकण से बचाव के लिए पानी का नियमित छिड़काव करने, हॉस्पिटल की व्यवस्था, उड़ते धूलकण से नुकसान फसल की उचित मुआवजा जैसे मांग पर सहमति बनने के बाद जाम को हटाया गया. ग्रामीणो ने कहा कि हमारी मांगो पर कंपनी ने सहमति दी है. उसके बाद कंपनी इसे नहीं मानेगी, तो फिर से आंदोलन किया जायेगा. सड़क जाम रहने से माइंस से कोयला का परिवहन भी ठप्प हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है