23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजे की मांग को लेकर एक घंटे सड़क जाम

जिला मुख्यालय के धर्मपुर मोड़ पर हादसे का शिकार हुए मुकेश पासवान (18) के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ रांची-मेदिनीनगर पथ को एक घंटे जाम रखा.

लातेहार. जिला मुख्यालय के धर्मपुर मोड़ पर हादसे का शिकार हुए मुकेश पासवान (18) के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ रांची-मेदिनीनगर पथ को एक घंटे जाम रखा. वे ट्रक चालक को गिरफ्तार करने तथा सरकारी नौकरी व दस लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. ज्ञात हो कि सदर थाना क्षेत्र के होटवाए गांव के समीप बाइक व ट्रक (एनएल01एन-1534) के बीच टक्कर हो गयी थी. हादसे में मुकेश पासवान व निरंजन पासवान गंभीर रूप से घायल हाे गये थे. दोनों घायलों काे तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया था. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान मुकेश पासवान की मौत हो गयी. वहीं निरंजन पासवान का इलाज रिम्स में चल रहा है. इधर, जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो ने मृतक के परिजनों काे सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

बाइक से गिरकर बच्ची सहित तीन घायल

बालूमाथ. हेमपुर गांव स्थित रेलवे ब्रिज के समीप शुक्रवार दोपहर बाइक से गिरकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में पति-पत्नी व उनकी सात वर्षीय बच्ची शामिल है. जानकारी के अनुसार हेमपुर निवासी गोविंद पाहन अपनी पत्नी मुनीता देवी व पुत्री कंचन कुमारी के साथ बाइक से मकइयाटांड़ से अपने घर हेमपुर लौट रहे थे. इसी दौरान रेलवे ब्रिज के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गार्डवाल से टकरा गयी. ग्रामीणों ने तीनों घायलों को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल गोविंद पाहन को रिम्स रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें