24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से सड़क बही, मकई की फसल बर्बाद

पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के कारण सदर प्रखंड के मोंगर घुटूवा जानेवाली सड़क बह गयी, जिससे कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया.

लातेहार. पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के कारण सदर प्रखंड के मोंगर घुटूवा जानेवाली सड़क बह गयी, जिससे कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया. ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश के कारण मोंगर घुटूवा और डेमू स्टेशन पहुंच पथ मंगलवार देर रात बह गयी. जिससे आवागमण पूरी तरह ठप हो गया है. सड़क बह जाने के कारण घुटूवा, डेमू, उपर घुटूवा, सेमरी सहित कई गांव प्रभावित हुए हैं. पिंटू कुमार रजक ने बताया कि उक्त सड़क बहने के कारण ग्रामीणों को चार किमी से अधिक दूरी तय कर मोंगर निंदीर सड़क के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. वहीं लगातार बारिश से सदर प्रखंड के जालिम खूर्द पंचायत में लगभग 250 एकड़ में लगी मकई की फसल को काफी नुकसान हुआ है. मकई की फसल नष्ट होने से किसान चिंतित हैं. इस संबंध में किसान नीरज सिंह, सुबोध सिंह, विकास सिंह, विभन सिंह, शिव सिंह, श्रीकांत सिंह, नवकिशोर सिंह व कृष्णा सिंह समेत कई किसानों ने बताया कि लगातार तीन दिन से हुई मुसलाधार बारिश से हमारी मकई की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी. उक्त पंचायत में 34 किसानों की मकई की फसल नष्ट हुई है. किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी से उनके फसलों के नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें