लातेहार. मनिका थाना क्षेत्र के एसबीआइ रोड स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान में गुरुवार शाम अपराधियों ने धावा बोला और लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की बतायी जाती है. बताया जाता है कि तीन अपराधी लाल रंग की बाइक से दुकान पर पहुंचे थे. तीनों ने अपना चेहरा ढंक रखा था. दुकान में घुसते ही एक अपराधी ने विक्रम नाम के कर्मचारी की कनपट्टी पर पिस्टल सटा दी. इसके बाद उसके साथ आये अपराधियों ने करीब एक लाख रुपये नकद अपने कब्जे में ले लिया. इसके अलावा शराब की 10 बोतल भी अपने कब्जे में ले लिया और फरार हो गये. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानेदार शशि कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली. देर शाम पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. दुकान के कर्मी चेतन कुमार और विक्रम ने बताया कि रोज की तरह दुकान खुली थी. इसी दौरान तभी तीन अपराधी अचानक वहां पहुंचे और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. ज्ञात हो कि इस शराब दुकान में पिछले साल भी दो बार फायरिंग हो चुकी है. इसके बावजूद उत्पाद विभाग ने दुकान को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की कोई पहल नहीं की. असुरक्षित जगह होने के कारण अपराधी बार-बार वारदात को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है