आरपीएफ ने तीन किशोरियों का किया रेसक्यू

लातेहार जिले के आरागुंडी पंचायत की तीन नाबालिग किशोरी को बुधवार की देर शाम बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाया जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:27 PM

चंदवा.लातेहार जिले के आरागुंडी पंचायत की तीन नाबालिग किशोरी को बुधवार की देर शाम बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाया जा रहा था. तीनों किशोरी दिल्ली जाने के लिए टोरी रेलवे स्टेशन पहुंची थीं. टोरी आरपीएफ व चंदवा पुलिस की तत्परता से तीनों बच्चियों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार होने से बचा लिया गया. ज्ञात हो कि तीनों बच्चियां के परिजनों ने दलाल की ओर से बच्चियों को प्रलोभन देकर दिल्ली ले जाने के प्रयास की शिकायत की थी. लातेहार पुलिस की सूचना पर चंदवा पुलिस व टोरी आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टोरी जंक्शन में जांच पड़ताल की. यहां से तीनों बच्चियों को रेस्क्यू किया गया. बच्चियों ने बताया कि उनके बगल के गांव की एक लड़की दिल्ली में रहकर काम करती है, उसी के कहने पर तीनों दिल्ली जा रही थी. बच्चियों को सकुशल बरामदगी के बाद देर रात ही परिजनों को सौंप दिया गया. बच्चियों को ऐसे किसी भी प्रलोभन में नहीं आने व आगे की पढ़ाई जारी रखने की बात पुलिस ने कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version