कार से 1.21 लाख रुपये बरामद, जांच में जुटी पुलिस
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार देर रात थाना प्रभारी राजा दिलावर के नेतृत्व में थाना गेट के समीप चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान रांची से चतरा जा रही कार (जेएच13जे- 0060) से 1.21 लाख रुपये नकद बरामद किया गया.
बारियातू. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार देर रात थाना प्रभारी राजा दिलावर के नेतृत्व में थाना गेट के समीप चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान रांची से चतरा जा रही कार (जेएच13जे- 0060) से 1.21 लाख रुपये नकद बरामद किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान रांची से चतरा की ओर जा रही एक कार की तलाशी के क्रम में नकद राशि बरामद की गयी. उक्त राशि को जब्त कर जांच शुरू कर दी गयी है. कार सवार से पैसे के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी व्यक्ति को अपने साथ 50 हजार रुपये से कम नकदी लेकर यात्रा करने पर कोई रोक नहीं है. 50 हजार रुपये से अधिक नकदी मिलने पर पुलिस प्रशासन संबंधित व्यक्ति से पूछताछ करने के अलावे पैसे जब्त कर अग्रतर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप देती है. अगर किसी व्यक्ति को 50 हजार रुपये से अधिक कैश लेकर परिवहन करना है, तो उसे अपने पहचान पत्र के अलावे पैसे निकालने से संबंधित पर्ची व पैसे कहां इस्तेमाल होगा, इसका प्रमाण भी साथ रखना होगा.