महुआडांड़. बिचौलियों की मिलीभगत से प्रखंड में बिरसा हरित बागवानी योजना के चयन में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. बिरसा आम बागबानी योजना संख्या 340607006 आइएफ 7080902918841 लाभुक मंजूर हसन की महुआडांड़ पंचायत में जमीन नहीं है, सिर्फ घर है, लेकिन उनकी आम बागवानी योजना स्वीकृति करते हुए मजदूरी मद में 1.34 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है. वहीं योजना संख्या 708090293150 लाभुक शफी अहमद बिरसा चौक पर गैरेज चलाते हैं. इनके नाम आम बागवानी योजना से 1.38 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है, जबकि मकान के अलावा इनके पास और जमीन नही हैं. 7080902918860 लाभुक एलियास अहमद की महुआडांड़ में सिर्फ डेढ़ डिसमिल जमीन है, जिस पर घर बना है. उनके नाम से बागवानी योजना स्वीकृत है, जिससे 1.24 लाख रुपये की निकासी की गयी है. 7080902918080 लाभुक साबरा बीबी (पति उस्मान अंसारी) के नाम से योजना स्वीकृत है, जबकि उक्त परिवार किराया के मकान में रहता है. मामले की जानकारी मिलने पर झारखंड मनरेगा वाच के संयोजक सह झारखंड स्टेट सोशल ऑडिट कार्यकारिणी समिति के सदस्य जेम्स हेरेंज ने बुधवार को योजना स्थल का निरीक्षण किया. योजना का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बताया की विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त सह जिला कार्यक्रम अधिकारी व ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को सौंपी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है