कुल्हाड़ी और चाकू के हमले से घायल हुआ था सदाकत
सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सोमवार को चाकूबाजी और फायरिंग की घटना में सदाकत अंसारी नामक व्यक्ति घायल हो गया था. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.
लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सोमवार को चाकूबाजी और फायरिंग की घटना में सदाकत अंसारी नामक व्यक्ति घायल हो गया था. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आया कि वह कुल्हाड़ी और चाकू के हमले से घायल हुआ था. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता ने बताया कि डुरुआ निवासी सदाकत अंसारी एवं रमेश शर्मा के बीच घोड़ाकरम के समीप जमीन को लेकर विवाद हुआ था. रमेश शर्मा एवं उसके पुत्र सागर शर्मा ने सदाकत अंसारी पर कुल्हाड़ी और चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने कार से भाग रहे कांड के मुख्य आरोपी सागर शर्मा का पीछा कर बालूमाथ थाना के मकईयाटांड़ के पास पकड़ा. उसके पास हथियार भी बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि इस कांड में शामिल रमेश शर्मा एवं उनकी पत्नी मूर्ति देवी फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. पुलिस ने सागर की निशानदेही पर नाइन एमएम कैलिबर की एक देसी पिस्तौल, 7.6 एमएम कैलिबर की एक देसी पिस्तौल, 15 जिंदा गोली के अलावा कार, मोबाइल बरामद किया है. इस घटना के बाद सदर थाना में कांड संख्या 14-2025 व 15-2025 के तहत दो मामला दर्ज किया गया. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड चौड़े, पुअनि राजा दिलावर, विक्रांत कुमार उपाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार महतो, रमाकांत गुप्ता, कुबेर प्रसाद देव समेत लातेहार थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है