चंदवा पल्ली में धूमधाम से मना संत जोसेफ पर्व
फादर जोसेफ एक्का के नेतृत्व मेें विशेष मिस्सा पूजा अनुष्ठान की गयी. इसमें फादर इमानुएल केरकेट्टा व फादर मार्सेल केरकेट्टा भी मौजूद रहे.
चंदवा. स्थानीय कैथोलिक आश्रम परिसर में रविवार को मसीही समुदाय के लोगों ने संत जोसेफ पर्व धूमधाम से मनाया. फादर जोसेफ एक्का के नेतृत्व मेें विशेष मिस्सा पूजा अनुष्ठान की गयी. इसमें फादर इमानुएल केरकेट्टा व फादर मार्सेल केरकेट्टा भी मौजूद रहे. इससे पूर्व महिला संघ व युवा संघ के सदस्यों ने सभी पिताओं का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया. बैच लगाकर सभी पिताओं को सम्मानित भी किया गया. कैथोलिक सभा के सभापति स्टेफन मिंज ने बताया कि हर वर्ष एक मई को संत जोसेफ पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष एक मई बुधवार को होने के कारण रविवार को उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया. फादर जोसेफ एक्का ने तमाम उपस्थित पिताओं को आशिष दिया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कैथोलिक सभा के सुमन सुनील सोरेंग, विनय खलखो, कुलदीप लकड़ा, जगदीश एक्का, राजेश लकड़ा, इसिदोर तिग्गा, इब्राहिम कोंगाड़ी, फिलिप बागे, सुधीर लकड़ा, प्रशांत बाड़ा, विजय नगेसिया, प्रशांत तिर्की, किशोर तोपनो, पीटर केरकेट्टा, समीर बारला, बसंती लकड़ा, इलिसबा नाग, अनूप मिंज, सिस्टर नीलम, फुलमनी, मकसीमा, अनेसेलम तिर्की, मधु, मिल्की, स्नेही मिंज, फिलोमीना समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है