संत जोसेफ प्लस टू उवि की टीम ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

खेल स्टेडियम में सोमवार को शहीद स्मारक नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच समापन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 8:57 PM

महुआडांड़. खेल स्टेडियम में सोमवार को शहीद स्मारक नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच समापन हुआ. टूर्नामेंट का फाइनल मैच संत जोसेफ विद्यालय प्लस टू उच्च विद्यालय व मायापुर क्लब गारू की टीम के बीच खेला गया. इसमें संत जोसेफ प्लस टू उवि की टीम ने मायापुर क्लब को 1-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. अतिथियों ने विजेता टीम को 21 हजार रुपये नकद व एक खस्सी तथा उप विजेता टीम को 15 हजार रुपये नकद व एक खस्सी देकर सम्मानित किया. इसके पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू व विधायक रामचंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बीडीओ अमरेन डांग, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इफ्तेखार अहमद, प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, उप प्रमुख अभय मिंज, पंचायतीराज के प्रदेश के जोनल काे-ऑडिनेटर अजीत पाल कुजूर, फादर दिलीप तिर्की, रिडोल्फ खलखो, रामनरेश ठाकुर, हरिशंकर यादव, अमित यादव, पंकज तिवारी, अमीर सोहेल, अलिका एक्का, रानू खान, नुरूल अंसारी, शफरूल अंसारी, किशोर तिर्की, रेणु तिग्गा, उषा खलखो, रोशनी कुजूर, सुषमा कुजूर, कमला किंडो सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version