महाविद्यालय में मना संत जेवियर दिवस

प्रखंड मुख्यालय में संचालित संत जेवियर्स महाविद्यालय में संत जेवियर दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 8:50 PM

महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय में संचालित संत जेवियर्स महाविद्यालय में संत जेवियर दिवस मनाया गया. इसका उदघाटन एसडीओ बिपिन कुमार दुबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा, जेवियर प्रोविंशियल फादर विंसेंट हांसदा, फादर बॉब स्लेटरी व प्राचार्य फादर एमके जोश ने दीप जलाकर किया. उदघाटन के बाद अतिथियों को शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एसडीओ ने कहा कि कॉलेज की प्रशासनिक व्यवस्था प्रशंसनीय है. हमें ऐसी शिक्षा प्राप्त करने की जरूरत है, जहां नौकरी मांगनेवाला नहीं, बल्कि दूसरों को नौकरी देनेवाला बन सके. हमें गुणात्मक और वैज्ञानिक शिक्षा पद्धति पर ध्यान देने की आवश्यकता है. प्राचार्य श्री जोश ने कहा कि हमारा महाविद्यालय ए ग्रेड की श्रेणी में पहुंचा है. यह झारखंड का एकमात्र महाविद्यालय है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का विकास कठिन परिश्रम व समर्पण का परिणाम है. फादर प्रोविंशियल विंसेंट हंसदा ने विद्यार्थियों को एपीजे अब्दुल कलाम के द्वारा दिये गये सफलता के 10 चरणों का विश्लेषण किया. उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान का मुख्य उद्देश्य रचनात्मक शिक्षा को बढ़ावा देना है. उप प्राचार्य डॉ फादर समीर टोप्पो ने संत फ्रांसिस जेवियर के जीवन व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. मौके पर विद्यार्थियों ने प्रार्थना नृत्य के माध्यम से परमात्मा, ईश्वर यीशु से कॉलेज के अग्रिम उपलब्धि की कामना की. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रार्थना नृत्य, एकल नृत्य, बॉलीवुड नृत्य, वेस्टर्न नृत्य, नागपुरी, सादरी नृत्य, साउथ इंडियन नृत्य की प्रस्तुति की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version