धड़ल्ले से हो रही है सखुआ पेड़ की कटाई

इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में सखुआ पेड़ की धड़ल्ले से कटाई हो रही है. करमा, गड़गोमा, चुंबा सहित अन्य जंगल से रोजाना ग्रामीण सखुआ का पेड़ काटकर अपने घर ले जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:29 PM

बारियातू. इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में सखुआ पेड़ की धड़ल्ले से कटाई हो रही है. करमा, गड़गोमा, चुंबा सहित अन्य जंगल से रोजाना ग्रामीण सखुआ का पेड़ काटकर अपने घर ले जा रहे हैं. काटने के बाद जो पेड़ ग्रामीण नहीं ले जा पाते, उन्हें जंगल मेें ही छोड़ देते हैं. जंगलों की सुरक्षा के लिए गांव स्तर पर वन सुरक्षा समिति का गठन किया गया है, बावजूद इसके जंगल से पेड़ों की कटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जंगल को उजाड़ कर खेत बना दिया जा रहा है. बताते चले कि वन विभाग द्वारा बारियातू वन क्षेत्र की देखरेख के लिए चार वनरक्षी को तैनात किया गया है. इसके अलावे सभी 56 गांवों में वन रक्षा समिति बनायी गयी है, लेकिन आपसी तालमेल के अभाव में पेड़ों की कटाई का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version