108 एंबुलेंस चालक व इएमटी कर्मियों को तीन माह से नहीं मिला है वेतन
तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण 108 एंबुलेंस चालक व इएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) कर्मियों ने सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को मांग पत्र सौंपा है.
लातेहार. तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण 108 एंबुलेंस चालक व इएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) कर्मियों ने सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को मांग पत्र सौंपा है. एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन की हड़ताल से जिले भर में 108 एंबुलेंस की सेवा पूरी तरह प्रभावित है. इस वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को एंबुलेंस नहीं मिलने से अपील कुजूर, नरेश कुमार सहित कई मरीज निजी वाहन से इलाज कराने रांची गये. चालक बजरंगी सिंह ने बताया कि इएलआरआइ कंपनी द्वारा अभी तक किसी भी कर्मचारी को नियुक्त पत्र या कोई सुविधा नहीं दी है. नयी कंपनी टेंडर लेती है तो कर्मियों से नौकरी पर रखने के लिए पैसे की मांग की जाती है. उन्होंने बताया कि पिछली कंपनी जेडएचएल कंपनी के अधिकारियों से बात किया तो कहा कि एनआरएचएम से अभी तक पैसे का भुगतान नहीं हुआ है, इस कारण वेतन भुगतान लंबित है. टेक्नीशियन कृष्ण प्रसाद ने बताया कि हम लोग 24 घंटा ड्यूटी करते हैं, लेकिन हम लोगों का तीन माह से वेतन नहीं मिल पाया है. जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. इस अवसर पर मदन कुमार महतो, क्यूम खान, आकाश गुप्ता, निशा मिंज, मोहम्मद अख्तर, फुलेश्वर नगेसिया, इमरान अंसारी, रोहित कुमार, राकेश कुमार व सुखलाल उरांव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है