बालूमाथ व हेरंहज बीइइओ का वेतन स्थगित

समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 9:31 PM

लातेहार. समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक हुई. इस दौरान समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पोशाक, छात्रवृत्ति व मध्याह्न भोजन की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने विद्यालयों में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति के बारे जानकारी ली. साथ ही सभी प्रखंड में ई-विद्या वाहिनी से शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का भी उपस्थिति दर्ज करने को कहा. उपायुक्त ने पोशाक और छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए छात्रों को समय पर लाभान्वित करने तथा शिक्षा व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने के लिए पदाधिकारियों को स्कूलों में जाकर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त ने कार्य में लापरवाही बरतने पर बालूमाथ व हेरहंज प्रखंड के बीइइओ का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि शत प्रतिशत कार्यों के पूर्ण होने व कार्यों में सुधार नहीं होने पर आवश्यक करवाई की जायेगी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू, एडीपीओ, एपीओ, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version