बर्ड फ्लू को लेकर जांच के लिए सैंपल लिया गया
प्रखंड पशुपालन टीम ने सदर प्रखंड के तरवाडीह और धनकारा पंचायत के कई पोल्ट्री फार्म में जांच के लिए मुर्गियों के रक्त का सैंपल लिया गया.
लातेहार. बर्ड फ्लू के संभावित खतरा को देखते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ देवनाथ कुमार चौरसिया के निर्देश पर प्रखंड पशुपालन टीम ने सदर प्रखंड के तरवाडीह और धनकारा पंचायत के कई पोल्ट्री फार्म में जांच के लिए मुर्गियों के रक्त का सैंपल लिया गया. टीम में डॉ रविनंदन कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डाॅ हरेंद्र पाल भगत, विनोद कुमार व पोलोस कुजूर शामिल थे. डॉ रविनंदन ने बताया कि बर्ड फ्लू के संभावित खतरा को देखते हुए जिले के कई पंचायत का दौरा कर विभिन्न पोल्ट्री फार्म से मुर्गियों का सैंपल संग्रह कर जांच के लिए रांची भेजा जायेगा. सैंपल इकट्ठा करने के दौरान टीम द्वारा पूरी सावधानी बरती गयी. वही पोल्ट्री फार्म के संचालकों को बर्ड फ्लू से निबटने संबंधित कई जानकारी दी गयी. पोल्ट्री फार्म से निकलने वाले वेस्टेज को खुले में नहीं फेंकने की सलाह दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है