रात के अंधेरे में नदियों से हो बालू का उठाव जारी
इन दिनों प्रखंड में अवैध तरीके से बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है. एनजीटी की रोक के बावजूद नदियों से रात के अंधेरे में बालू का उठाव हो रहा है.
हेरहंज. इन दिनों प्रखंड में अवैध तरीके से बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है. एनजीटी की रोक के बावजूद नदियों से रात के अंधेरे में बालू का उठाव हो रहा है. बालू का उठाव कर अन्यत्र डंप किया जाता है. इसके बाद उसे महंगे दाम पर बेच दिया जाता है. प्रखंड परिसर में बन रहे एफसीआई गोदाम के समीप भी भारी मात्रा में बालू स्टॉल किया गया है. बताते चले कि 15 जुलाई से 15 अक्तूबर तक नदी से बालू उठाव पर रोक लगायी गयी है. इस बीच राज्य सरकार ने आवास योजना का काम प्रभावित न हो इसके लेकर थोड़ी रियायत बरती है, पर आवास योजना की आड़ में भारी मात्रा में बालू का उठाव शुरू हाे गया है. एफसीआई गोदाम भवन निर्माण कार्य के समीप रात में बालू का भंडारण किया जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में बीडीओ सह सीओ प्रदीप कुमार दास ने कहा कि बालू डंप करने करने व महंगे दामों पर बेचने की जानकारी मुझे नहीं है. गोदाम निर्माण कार्य के लिए बालू कहां से लाया जा रहा है, इसकी जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है