भक्ति के साथ बेतला में मना सरस्वती पूजा

बेतला समेत आसपास के इलाकों में श्रद्धा और भक्ति के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 8:10 PM
an image

बेतला. बेतला समेत आसपास के इलाकों में श्रद्धा और भक्ति के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने माता की पूजा-अर्चना की. पूजा के दौरान युवाओं में उल्लास देखा गया. क्षेत्र के कई इलाकों में आकर्षक पंडाल सजाये गये थे. कुटमू मोड़, कुटमू विद्यालय, सरईडीह शिव मंदिर सहित कई जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. बरवाडीह के शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने पूजा की. मौके पर डायरेक्टर डॉ पवन कुमार, मैनेजर सीमा गुप्ता, प्रिंसिपल शांतनु डे, प्रिया, सिंपी, अर्चना, फात्मा, पूर्णिमा, शिवांगी, सोनी कुमारी, उमाशंकर उपाध्याय, शंभु प्रसाद, अभिनव पाठक, बिट्टू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version