नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज में सरहुल व ईद मिलन समारोह
प्रखंड के हुटाप गांव में संचालित अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड फार्मेसी परिसर में प्रकृति पर्व सरहुल व ईद को लेकर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति की.
चंदवा. प्रखंड के हुटाप गांव में संचालित अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड फार्मेसी परिसर में प्रकृति पर्व सरहुल व ईद को लेकर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति की. विद्यार्थियों ने नृत्य व भाषण से सरहुल व ईद के महत्व को बताया. कहा कि सरहुल हमें प्रकृति से जुड़े रहने व उसकी रक्षा की सीख देता है. ईद हमें सादगी से रहने व समाज में एक समान बराबरी की सीख देता है. कार्यक्रम के दौरान अविराम संस्था के सचिव इंद्रजीत भारती ने विद्यार्थियों को सरहुल व ईद से संबंधित कई जानकारी दी. इससे पूर्व कॉलेज के विद्यार्थियों ने सचिव का स्वागत किया. वहीं सभी शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
