Loading election data...

सरहुल हमें प्रकृति से जुड़े रहना सिखाता : केएन त्रिपाठी

प्रखंड मुख्यालय में सरहुल पर्व हर्षोल्लास से मना. सरना भवन में धनराज पाहन व ढ़डन पाहन के नेतृत्व में पूजा-अर्चना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:35 PM

बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय में सरहुल पर्व हर्षोल्लास से मना. सरना भवन में धनराज पाहन व ढ़डन पाहन के नेतृत्व में पूजा-अर्चना हुई. इसमें पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, पूर्व विधायक प्रकाश राम, चतरा लोकसभा प्रत्याशी अभिषेक कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी, जिपस प्रियंका कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम, थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय, सीओ तृप्ति विजया कुजूर, बीडीओ सोमा उरांव, सीसीएल रजहरा जीएम कमल मांझी, तेतरियाखांड़ पीओ केएल यादव व पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ ने शिरकत की. मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि सरहुल हमें प्रकृति से जुड़े रहना सिखाता है. पूर्व विधायक श्री राम ने कहा कि सरहुल पर्व मनुष्य को प्रकृति से जोड़ता है. आज प्रकृति को संरक्षित करने की जरूरत है. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से आयी खोड़हा मंडली ने मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद सरना भवन से शोभायात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर सरहुल पूजा समिति के अध्यक्ष ऐश्वर्य उरां, पड़हा राजा प्रभुदयाल उरांव, सुरेश उरांव, श्यामसुंदर यादव, रमन गंझू, मोतिउर रहमान, मो जनाब, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रीतलाल यादव, सुरेश राम, दीपक यादव, अमित कुमार, लक्ष्मण कुशवाहा, बीस सूत्री अध्यक्ष नागदेव उरांव, परमेश्वर गंझू, शंकर उरांव, राजू भोक्ता, संतोष उरांव, सुरेंद्र उरांव, रीना उरांव, बिहारी यादव, रूपा उरांव, रामलाल भगत, जगदेव उरांव, रमेश उरांव, रामवतार भोक्ता, महेंद्र उरांव, अमित उरांव, लल्लू उरांव, रामवृक्ष, बाबूलाल उरांव, बबलू उरांव, संदीप, निलेश, शंभु भोक्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version