जन समस्याओं को लेकर सरयू प्रखंड कार्यालय घेरा
जिले के सरयू प्रखंड में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर बरवाडीह जिप सदस्य कन्हाई सिंह व मायापुर मुखिया सुभाष सिंह के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया गया.
लातेहार. जिले के सरयू प्रखंड में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर बरवाडीह जिप सदस्य कन्हाई सिंह व मायापुर मुखिया सुभाष सिंह के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया गया. इसके पूर्व प्रखंड मुख्यालय के बाजार से जन आक्रोश रैली निकाली गयी, जो मेन रोड होते हुए सरयू प्रखंड कार्यालय पहुंची. रैली में शामिल लोग समस्याओं का समाधान करो, हेमंत सरकार जवाब दो, जनता का वादा पूरा करो का नारे लगा रहे थे. प्रखंड कार्यालय में आयोजित सभा में जिप सदस्य ने कहा कि सरयू प्रखंड का अनुमंडल महुआडांड़ है, जो प्रखंड मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर है. जबकि 20 किलोमीटर की दूरी पर जिला मुख्यालय स्थित है. ऐसे में सरयू प्रखंड के लोगों को अनुमंडल से कार्य के लिए 70 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ समय की बर्बादी भी होती है. सरयू प्रखंड का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन अंचल सहित प्रखंड के कार्यों के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले पांच साल से सरयू और गारू प्रखंड को जोड़ने वाले कार्रवाई पुल का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. मायापुर के मुखिया सुभाष सिंह ने कहा कि प्रखंड में बिजली की व्यवस्था आज तक सुचारू रूप से नहीं हो सकी है, जिससे जनता अंधेरे में रहने का विवश है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतर सकी है. उन्होेंने कहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में जनता सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है. कार्यालय घेराव के बाद मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया. इस अवसर पर घांसीटोला मुखिया प्रमिला देवी, उमेश सिंह, राजेश सिंह, राजकुमार सिंह, अनूप कुमार कश्यप सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है