धरती बचाओ-जीवन बचाओ, जीवन को खुशहाल बनाओ…

स्थानीय राजकीय बालक मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को पृथ्वी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 6:16 PM

पृथ्वी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया फोटो : 23 चांद 1 : बच्चों को जानकारी देते शिक्षिक-शिक्षिकाएं. प्रतिनिधि चंदवा. स्थानीय राजकीय बालक मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को पृथ्वी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय में बनाये गये नये आईसीटी लैब परिसर में बच्चों को पृथ्वी को बचाने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. बड़े स्क्रीन पर बच्चों को सौरमंडल व पृथ्वी से संबंधित जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सीनियर बच्चों को दामोदर हाउस, कोयल हाउस, बराकर हाउस व स्वर्णरेखा हाउस में बांटा गया था. सभी हाउस के बच्चों ने पृथ्वी दिवस को लेकर पेंटिंग बनाकर पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया. प्रधानाध्यापिका राधिका कुमारी ने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों का अत्याधिक दुरुपयोग व दोहन हो रहा है. इसके कारण पृथ्वी व इसका वातावरण दूषित हो रहा है. पृथ्वी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों का दोहन रोकना व वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि मानव की कारगुजारियों के चलते नदियां प्रदूषित हो रही हैं. हवा में ऑक्सीजन की मात्रा घट रही है. लगातार पेड़-पौधे काटे जा रहे है. आज सभी प्रकृति के संरक्षण का संकल्प ले. उन्होंने बच्चों को, आने वाली पीढ़ी अगर है प्यारी, तो पृथ्वी को बचाना हमारी जिम्मेवारी. धरती बचाओ-जीवन बचाओ, जीवन को खुशहाल बनाओ, अर्थ का कुछ करो नहीं तो अनर्थ हो जाएगा. आने वाले जन्म की परवाह के लिए सबसे पहले पृथ्वी की परवाह जरूरी है, समेत अन्य नारे बुलंद करवाएं. कार्यक्रम के दौरान आईसीटी के जिला कोऑर्डिनेटर मोहनलाल गुप्ता ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को आईसीटी लैब में ऑनलाइन कक्षा लेने व जी-गुरूजी एप से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. मौके पर मो इम्तियाज, विभा देवी, रूकमनी, आश्रिता मिंज, सुनिता देवी, फुलवंती कच्छप, सुनीता कुमारी, निक्की कुमारी के अलावे अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version