दुर्घटना प्रभावित व्यक्ति का जान बचाना प्राथमिकता हो : उपाध्याय

एमएसीटी पर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:10 PM

लातेहार.राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नयी दिल्ली के निर्देश पर रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एमएसीटी (मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल) पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिविल जज तृतीय स्वाति विजय उपाध्याय, प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, एसडीओ अजय कुमार रजक व डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सिविल जज तृतीय स्वाति विजय उपाध्याय ने कहा कि जब भी कोई दुर्घटना होती है, तो प्राथमिकता के तौर पर दुर्घटना प्रभावित व्यक्ति की जान बचाने का प्रयास होना चाहिए. दुर्घटना से प्रभावित पीड़ित परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो जाती है. ऐसे में पुलिस इंवेस्टिगेशन निर्धारित समय सीमा के अंदर सारे दस्तावेज संबंधित न्यायालय को सौंप दे, ताकि आगे की न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जा सके. एमएसीटी में पुलिस अधिकारियों की भूमिका अहम होती है. अतः संबंधित पुलिस अधिकारी जिम्मेवारी से और संवेदनशील होकर जांच प्रतिवेदन समर्पित करें. कार्यशाला में मोटर दुर्घटना में पीड़ित परिवार को समय पर व उचित मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया के प्रावधान और सरलीकरण पर चर्चा हुई. बताया गया कि सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं व हिट एंड रन समिति जो सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश में राज्य के हर जिले में स्थापित है, इसका सुपरविजन यू कैन कमेटी द्वारा किया जाता है. इसके इंक्वायरी ऑफिसर एसडीओ होते हैं. डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि इससे दुर्घटना पीड़ितों को समुचित राहत प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर जिले के एलएडीसी, सभी थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version