13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों से बाधित है एसबीआइ में कामकाज, ग्राहक परेशान

चार दिनों से बाधित है एसबीआइ में कामकाज, ग्राहक परेशान

बालूमाथ : प्रखंड स्थित एसबीआइ की भैसादोन शाखा में इन दिनों ग्राहकों के कई काम ठप पड़े हैं. इससे स्थानीय ग्राहक परेशान हो रहे हैं. बैंक कर्मियों की मानें तो शुक्रवार को वज्रपात के बाद से यह परेशानी बढ़ी है. शुक्रवार की देर शाम बारिश के साथ हुए वज्रपात से भारतीय स्टेट बैंक में सभी कार्य ठप हो गये हैं. बैंक का सर्वर पूरी तरह फेल कर गया है. एटीएम सेवा भी बाधित हो गयी है. बैंकिंग कार्य नहीं होने के कारण ग्रामीणों व व्यावसायियों को काफी परेशानी हो रही है.

शाखा प्रबंधक बालेश्वर पासवान ने बताया कि वज्रपात से एयरटेल व वोडाफोन डिवाइस में खराबी आ गयी है. इसे दुरुस्त कराने का प्रयास जारी है. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. रांची से आयी टेक्नीशियन की टीम इसे ठीक करने का प्रयास कर रही है. एक-दो दिनों में यह सेवा बहाल कर दी जायेगी.

रक्तदान शिविर का स्थल बदला बालूमाथ. गुरुवार नौ जुलाई को प्रखंड में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन स्थल में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है. पूर्व में यह आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित शर्मा क्लिनिक में होना था. अब यह वन विभाग चेक नाका के समीप दून सेंट्रल एजुकेशन एकेडमी परिसर में सुबह नौ बजे आयोजित होगा.

यह जानकारी वॉलेंटरी ब्लड डोनर्स ग्रुप लातेहार के संचालक विकास कांत पाठक व अभाविप के जिला संयोजक कुमार नवनीत ने संयुक्त रूप से दी. उक्त आयोजन वोलेंटरी ब्लड डोनर्स, लातेहार के सहयोग से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बालूमाथ व बारियातू नगर इकाई द्वारा परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित किया जा रहा है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें