मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से योजनाएं प्रभावित
झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ जिला ईकाई की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही.
लातेहार. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ जिला ईकाई की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही. मनरेगा कर्मियों ने समाहरणालय के समीप धरना देकर राज्य सरकार के प्रति विरोध जताया है. मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से जिले में दीदी बाड़ी योजना, कुआं, टीसीबी, आम बागवानी जैसी मनरेगा की सभी योजनाएं प्रभावित हो रही है. संघ के जिलाध्यक्ष मेराजुल हक ने कहा कि राज्य के सभी मनरेगा कर्मी वेतनमान व अपनी सेवा स्थायीकरण को लेकर मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि मनरेगा कर्मियों की सभी मांगों को पूरा किया जायेगा, लेकिन अब तक मांगें पूरी नहीं की गयीं. इस अवसर पर जिला सचिव उमाशंकर गुप्ता, बीपीओ मो कलाम, शीतल कुमारी, उषा जायसवाल, निर्मला कुमारी, उषा कुमारी, राजन प्रसाद, मो महताब आलम, धनदेव सिंह, जितेंद्र यादव, कुंदन कुमार, मनोज सिंह, उपेंद्र यादव, उमेश पाठक, मुनेश्वर सिंह व अनिल उरांव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है