दिन-दहाड़े बाइक से ढोया जा रहा है स्क्रैप
स्क्रैप कटिंग शुरू होने के बाद से अवैध रूप से स्क्रैप चोरी का काम भी शुरू हो गया है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 1, 2024 8:14 PM
चंदवा.
थाना क्षेत्र अंतर्गत बाना (चकला) गांव स्थित बंद पड़े अर्द्धनिर्मित अभिजीत पावर प्लांट के लिक्वीडेशन में जाने के बाद से यहां पिछले करीब डेढ़ वर्ष से स्क्रैप कटिंग का काम चल रहा है. स्क्रैप कटिंग शुरू होने के बाद से अवैध रूप से स्क्रैप चोरी का काम भी शुरू हो गया है. प्लांट की सुरक्षा में सैप की कंपनी, चंदवा थाना का ओपी के अलावे प्लांट प्रबंधन की ओर एसआइएस व पीएसओ की तैनाती की गयी है. बावजूद इसके स्क्रैप की चोरी रुक नहीं रही है. सूत्रों की माने तो पहले रात के अंधेरे में स्क्रैप की चोरी होती थी, लेकिन अब दिन-दहाड़े बाइक से चोरी का स्क्रैप ढोया जा रहा है. पिछले एक पखवारे से स्क्रैप चोर गिरोह बड़े-बड़े लोहे के स्क्रैप को बाइक पर लादकर ले जा रहे है. उक्त स्क्रैप को बालूमाथ के कबाड़ी दुकान मेें बेचा जा रहा है. इस संबंध में पूछने पर एसडीपीओ अरविंद कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.