पर्व की तैयारी पर एसडीओ ने की बैठक
लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार शनिवार को बालूमाथ पहुंचे. उन्होंने थाना परिसर में जिलंगा गांव के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की. बैठक में ईद, सरहुल व रामनवमी का त्योहार आपसी भाइचारगी के साथ मनाने की बात कही.
बालूमाथ. लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार शनिवार को बालूमाथ पहुंचे. उन्होंने थाना परिसर में जिलंगा गांव के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की. बैठक में ईद, सरहुल व रामनवमी का त्योहार आपसी भाइचारगी के साथ मनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय के लोग किसी भी पर्व त्योहार में बगैर आदेश के नयी परंपरा का शुरुआत नहीं करेंगे. जो रूट से जुलूस का आना-जाना है, इस बार भी इसी रूट में जुलूस ले जायेंगे. जो लोग जहां ईद की नमाज अदा करते थे, वहीं नमाज अदा करेंगे.बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को उन्माद फैलाने की अनुमति नहीं है. कोई भी आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अंचलाधिकारी विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद विरूवा, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
