जाति प्रमाण पत्र के अभाव में अबुआ आवास की दूसरी किस्त अटकी

प्रखंड के 394 अबुआ आवास लाभुकों की दूसरा किस्त की राशि जाति प्रमाण पत्र के अभाव में अटक गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 7:57 PM

बारियातू़ प्रखंड के 394 अबुआ आवास लाभुकों की दूसरा किस्त की राशि जाति प्रमाण पत्र के अभाव में अटक गयी है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के सभी नौ पंचायत में अबुआ आवास योजना के तहत 445 लाभुकों का चयन किया गया था, जिसमें अमरवाडीह से 45, बालूभांग से 45, सदर पंचायत से 53, डाढा से 51, गोनिया से 49, फुलसू से 50, साल्वे से 51, शिबला से 54 व टोंटी से 47 लाभुक शामिल हैं. इसमें से 394 लाभुकों को अबुआ आवास की प्रथम किस्त की राशि 30-30 हजार रुपये एफटीओ के माध्यम से सीधा खाते में भेज दी गयी. कई लाभुक अपने पुराने मिट्टी के घर को तोड़कर आवास निर्माण करने लगे है. जब दूसरा किस्त की राशि के लिए लाभुकों द्वारा प्रखंड प्रशासन से मांग की गयी, तो सभी लाभुकों से जाति प्रमाण पत्र जमा करने की मांग की जाने लगी. आवास योजना के प्रखंड समन्वयक शशि कुजूर ने बताया कि 394 लाभुक के प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया जा चुका है. निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जो लाभुक जाति प्रमाण पत्र देंगे उन्हें ही दूसरा किस्त की राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version