24 जुलाई तक चलेगा द्वितीय मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य

चुनाव आयोग के निर्देश पर एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 9:36 PM

लातेहार. चुनाव आयोग के निर्देश पर एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इसे लेकर 25 जून से 24 जुलाई 2024 तक द्वितीय विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. साथ ही बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जायेगा. छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण, इपीक का सत्यापन, ब्लैक एंड व्हाइट इमेज वाले पहचान करना आदि कार्य का सर्वेक्षण किया जाना है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने बुधवार को समाहरणालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से घर-घर सत्यापन कार्य के दौरान एक जुलाई 2024 को 18 साल की आयु पूर्ण करनेवाले मतदाता को मतदाता सूची में लेख सम्मिलित करना एब्सेंट, शिफ्टेड एंड डेथ मतदाताओं का फॉर्म 6 भरने का कार्य किया जाना है. 1400 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र को चिन्हित करने के अलावा मतदान केंद्र जर्जर हो गया है, तो उसके लिए सुविधायुक्त स्थल का चयन करने से जुड़ी जानकारियों से सभी को अवगत कराया गया. साथ ही शत प्रतिशत सुनिश्चित करने में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की बात कहीं, ताकि एक भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं छुटे. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, राजद के मोहर सिंह यादव, आजसू जिलाध्यक्ष अमित पांडेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे सहित कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version