चयनित अभ्यर्थियों का स्वागत किया
लातेहार जिला में राज्य सरकार द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड कोचिंग के आठ विद्यार्थियों ने 11वीं जेपीएससी का पीटी एग्जाम क्वालीफाइ किया था.
लातेहार. नक्सल प्रभावित लातेहार जिला में राज्य सरकार द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड कोचिंग के आठ विद्यार्थियों ने 11वीं जेपीएससी का पीटी एग्जाम क्वालीफाइ किया था. जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2021-22 में आयोजित इंटीग्रेटेड कोचिंग प्रोग्राम के अंतर्गत यूपीएससी, बीपीएससी, जेपीएससी व एसएससी की कोचिंग कौशल विकास केंद्र लातेहार व सेंट जेवियर्स कॉलेज महुआडांड़ में करायी जाती है. संस्था के डायरेक्टर एमए हक ने पीटी एग्जाम क्वालीफाइ करनेवाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सभी प्रकार का मटेरियल और मार्गदर्शन देने की प्रतिबद्धता जतायी. साथ ही उक्त अभ्यर्थियों का शनिवार को स्वागत किया गया. चयनित अभ्यर्थियों में अजय कुमार, सोभनाथ ओड़ाउ, सोनी कुमारी, घनश्याम तुरी, मनोज कुमार, रागीब शमद, अफताब खान व नजीर अहमद खान शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है