सीनियर क्रिकेट लीग शुरू, आरएससीसी ने यूथ क्लब को हराया
जिला खेल स्टेडियम मे लातेहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान मे सीनियर जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया गया.
लातेहार. जिला खेल स्टेडियम मे लातेहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान मे सीनियर जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार तथा संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बल्लेबाजी कर किया. मौके पर जिला परिवहन श्री कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाडी ईमानदारी पूर्वक प्रदर्शन करें तो खेल में भी अपना भविष्य तथा रोजगार के साधन तलाश सकते हैं. संघ के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जिला भर के खिलाडी क्रिकेट में बेहतर करें इसके लिए संघ बेहतर कार्य कर रहा है. मौके पर उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, बिष्णु देव प्रसाद गुप्ता, संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार, अश्विनी सिंह, प्रमोद प्रसाद, आनंद सिंह, दिलीप कुमार प्रसाद, रवि सिंह, शैलेश सिंह, रविंद्र सिन्हा व जुनैद समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित थे.
उद्घाटन मैच मे आरएससीसी ने यूथ क्लब को 195 रनो से हराया:
जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैच आरएससीसी तथा यूथ क्लब के बीच खेला गया. जिसमे आरएससीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 317 रनो का विशाल स्कोर किया. जिसमे आकाश सिन्हा ने 107, रोहित कुमार महतो ने 71 तथा राजा बाबू ने 62 रनो का योगदान दिया. यूथ क्लब कि ओर से कृष्णा तथा ऋषभ राज ने दो दो विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उत्तरी यूथ क्लब की टीम 122 रन ढेर हो गयी. जिसमे चन्दन कुमार 34 व हिमांशु ठाकुर 22 रनो का योगदान दिया. आरएससीसी की ओर से राजा बाबू ने 3 विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आरएससीसी के आकाश सिन्हा को संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने दिया. मैच के अंपायर श्रवण महली तथा धीरेन्द्र सिंह सुरवार जबकि स्कोरिंग रौनक दुबे ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है