वरिष्ठ मतदाताओं ने की होम वोटिंग

विस चुनाव-2024 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्दिष्ट मानदंड का अनुपालन करते हुए लातेहार विस क्षेत्र में होम वोटिंग की शुरुआत कर दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 3:53 PM

लातेहार. विस चुनाव-2024 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्दिष्ट मानदंड का अनुपालन करते हुए लातेहार विस क्षेत्र में होम वोटिंग की शुरुआत कर दी गयी. होम वोटिंग सुविधा के तहत लातेहार निवासी वरिष्ठ मतदाता लक्ष्मी नारायण पाठक (91 वर्ष) ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की मौजूदगी में घर पर ही मतदान किया. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वृद्ध मतदाताओं को शॉल ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 13 नवंबर को अपने-अपने बूथ पर जाकर अवश्य मतदान करने की अपील की. होम वोटिंग प्रथम चरण 05 से 06 नवंबर एवं द्वितीय चरण में 09 से 10 नवंबर तक किया जाना है. मतदान कर्मियों, माइक्रो आब्जर्वर, बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारी ने चिह्नित मतदाताओं के घर पर पहुंच कर होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की. ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग की ओर से 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गयी है. चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अधिकारियों की टीम, माइक्रो आब्जर्वर, एक वीडियोग्राफर और पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version