बालूमाथ. प्रखंड में सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी में अपराधियों ने कोयला लदे एक हाइवा में आग लगा दी. घटना गुरुवार देर रात की है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो देर रात चार हथियारबंद अपराधी कोलियरी परिसर पहुंचे और वहां खड़े हाइवा (जेएच19ई-3300) के चालक को अपने कब्जे में कर लिया. इसके बाद डीजल छिड़ककर हाइवा में आग लगा दी. उक्त हाइवा कोयला लेकर मगध कोलियरी से कुसमाही रेलवे साइडिंग जानेवाला था. घटनास्थल पर अपराधियों ने एक हस्तलिखित पर्चा भी छोड़ा है. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार व पिकेट प्रभारी अभिनव कुमार देर रात मौके पर पहुंचे. पुलिस अपराधियोें की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है.
अमन साव गिरोह को रंगदारी देनेवालों को चेतावनी
पर्चा में लिखा है कि लातेहार समेत चंदवा व बालूमाथ में कोयले का काम कर रही विभिन्न कंपनी के डीओ होल्डर, लिफ्टर, रोड कांट्रैक्टर, रेलवे कंस्ट्रक्शन, कोयला व्यवसायी, जमीन माफिया, बालू माफिया अब गैंगस्टर अमन साव को रंगदारी देना बंद करो. अमन साव को जो भी रंगदारी देने में सहयोग करेगा उसे गंभीर अंजाम भुगतना होगा. पर्चा मेें घटना की जिम्मेवारी प्रदीप गंझू गिरोह ने ली है. पर्चा में लिखा है कि चमातू कोलियरी के कांटा नंबर 20,21,22 व 23 से कोयला ट्रांसपोर्टिंग हो रहा है. जब तक ट्रांसपोर्टर प्रदीप गंझू से मैनेज नहीं कर लेते तब तक यहां काम बंद रखें. निवेदक में प्रदीप गंझू व शूटर शंकर गंझू अंकित है. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि भय बनाने के लिए उक्त घटना को अंजाम दिया गया है. पूरे मामले की जांच जारी है. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है