बालूमाथ. प्रखंड क्षेत्र के मासियातू गांव में शुक्रवार को एक पागल कुत्ते के काटने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में अजय भुइयां, खुशबू कुमारी, शमीमा खातून, सारो देवी, जोसपोन सांगा, प्रियंका कुमारी व संजय भुइयां के नाम शामिल हैं. सभी घायलों को बालूमाथ सीएचसी में उपचार हुआ.
बाइक से गिरकर प्रधानाध्यापक घायल, रेफर
बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू बस स्टैंड के समीप शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे बाइक से गिरकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतकोमा के प्रधानाध्यापक विजय कुमार राम घायल हो गये. बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार विजय कुमार राम बाइक से मतकोमा स्थित स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया. उसे बचाने के क्रम में श्री राम अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर घायल हो गये.अपहरण के दो आरोपी गिरफ्तार
हेरहंज. पुलिस ने अपहरण के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार करनदाग गांव निवासी अखिलेश यादव व गिरेंद्र यादव ने हेरहंज थाना में खुद के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि 29 जुलाई की रात गांव से ही कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था. इसकी सूचना हेरहंज थाना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस सर्च अभियान चला रही थी. पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए अपहरणकर्ताओं ने उन्हें मुक्त कर दिया था. इसके बाद दोनों पीड़ित ने हेरहंज थाना में आवेदन दिया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालूमाथ-हेरहंज-पांकी मुख्य पथ पर चिरू के मंगरदाहा नदी पुल के समीप से उज्ज्वल कुमार (सलैया,हेरहंज) व अमित कुमार (बालूमाथ) को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.सर्पदंश से महिला गंभीर, रेफर
चंदवा. सटे अलौदिया पंचायत के हरैया गांव में रहनेवाली रीता देवी (पति कपिल साव) को शुक्रवार को किसी जहरीले सर्प ने डंस लिया. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर चंदवा सीएचसी पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया था. महिला की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार महिला अपने घर में बच्चे के लिए टोकरी में रखे कपड़े निकाल रही थी. इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया़सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान पर फायरिंग
मनिका. थाना क्षेत्र के एसबीआइ रोड में संचालित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान पर गुरुवार रात अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की. इस घटना में दुकान में कार्यरत सेल्समैन बाल-बाल बच गये. थाना प्रभारी शशि कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. सरकारी दुकान के सेल्समैन कृष्ण प्रसाद ने बताया कि रात आठ बजे बाइक पर सवार से दो अपराधी दुकान के सामने पहुंचे और गोली चलाने लगे. एक गोली दुकान के गोदाम पर तथा दूसरी गोली दुकान के बगल में रहनेवाले जन्मजय प्रसाद के घर पर लगी. ज्ञात हो कि 20 दिन पूर्व भी अपराधियों ने अंग्रेजी शराब दुकान पर गोलीबारी की थी, लेकिन पुलिस अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है