बालूमाथ. थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई चार अलग-अलग सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गये. इनमें से दो को रिम्स रेफर कर दिया गया है. पहली घटना गणेशपुर गांव के समीप हुई. जानकारी के अनुसार बसिया गांव निवासी सत्येंद्र गंझू व विकास उरांव बाइक पर सवार होकर गणेशपुर से अपने घर बसिया जा रहे थे. इसी क्रम में दोनों बाइक से गिर कर घायल हो गये. बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सत्येंद्र गंझू को रिम्स रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना प्रखंड मुख्यालय स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के समीप घटी. यहां दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में रोहित गंझू व किशोर करमाली (दोनों खलारी, रांची) तथा बबलू गंझू (मारंगलोइयां, बालूमाथ) घायल हो गये. जानकारी के अनुसार रोहित व किशोर बाइक से बालूमाथ से अपने घर खलारी जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बबलू गंझू की बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गयी. तीनों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार हुआ. तीसरी घटना बनियों गांव के समीप हुई. यहां बाइक सवार बालेश्वर उरांव (बनियों, बालूमाथ) घर जाने के दौरान आगे चल रहे ट्रक से टकरा कर घायल हो गये. उसका इलाज भी सीएचसी में हुआ. चौथी घटना मुरपा गांव के समीप घटी. जानकारी के अनुसार निर्मल यादव व बालेश्वर उरांव (दोनों बोंगादाग, बारियातू निवासी) बाइक पर सवार होकर मैक्लुस्कीगंज से अपने घर बोंगादाग जा रहे थे. इसी बीच मुरपा गांव के समीप असंतुलित होकर गिर गये. प्राथमिक उपचार के बाद बालेश्वर उरांव को रिम्स रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है