16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ टीएसपीसी के सात उग्रवादी गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के सात उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लातेहार. लातेहार पुलिस ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के सात उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त आशय की जानकारी सोमवार एसपी अंजनी अंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. गिरफ्तार उग्रवादियों में दीपक उरांव (ईचाबार, नावागढ़), इस्लाम अंसारी उर्फ रवि (लेधपा बेंदी), रूपेश कुमार (जामुन टोला, पोचरा), सुजीत कुमार उर्फ सुजु (ठाकुरपाड़ा, नावागढ़), रितेश कुमार रवि (नावागढ़), संजय भुइयां (दीपका टोली, बालूमाथ) व अजय सिंह (नगड़ी पांकी, पलामू) के नाम शामिल हैं. एसपी ने बताया कि उक्त उग्रवादियों की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के इचाबार गांव से रविवार को हुई है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो लोडेड देसी रिवाल्वर, एक लोडेड देसी कट्टा, 315 बोर के चार कारतूस, चार मोबाइल फोन, पांच हजार रुपया नकद, टीएसपीसी का तीन पर्चा व तीन बाइक बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि दीपक उरांव व इस्लाम अंसारी जेल से छूटने के बाद इस क्षेत्र में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन को मजबूत करने के लिए कुछ युवकों के साथ एक टीम बनाकर ज्ञानचंद पांडेय, टन्नु सिंह, गोविंद साव सहित कई ईंट भट्ठा के मालिकों को फोन कर लेवी मांग रहे थे. लेवी नहीं देने पर उन्होंने टन्नु सिंह के ईंट भट्ठा में मजदूरों के साथ मारपीट भी की थी. मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. एसआइटी की टीम को सूचना मिली थी कि रविवार देर शाम सदर थाना क्षेत्र के इचाबार गांव में दीपक उरांव के घर में 8-10 उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. छापामारी अभियान में पुअनि रंजन कुमार पासवान, धर्मवीर सिंह, सअनि कुबेर प्रसाद देव, रवींद्र महली, उमापद महतो व सैट-1 के जवान व तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें