चंदवा. पूरे प्रखंड में मां दुर्गा की अराधना की तैयारी पूरी हो गयी है. पिछले एक पखवारे से चल रहे पितृपक्ष अमावस्या बुधवार को समाप्त हो गया. इसके बाद गुरुवार से मातृपक्ष की शुरूआत हो गयी है. मातृपक्ष में जगत जननी मां दुर्गे की आराधना की परंपरा है. तीन अक्तूबर को कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र शुरू हो जायेगा. सभी पूजा पंडालों व घरों में कलश स्थापना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पंडाल व प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति दुबे जी का गोला, दुर्गा मंडल बुधबाजार, पंचमुखी हनुमान मंदिर दुर्गा पूजा समिति, दुर्गा पूजा समिति शिव मंदिर थाना टोली, दुर्गा पूजा समिति रेलवे स्टेशन टोरी, दुर्गा पूजा समिति कुजरी-कामता के अलावे रूद मूर्तियां गांव स्थित वन शक्ति मंदिर में कलश स्थापना की तैयारी हो गयी है. वहीं नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा मंदिर में 16 दिवसीय शारदीय शुरुआत जितिया के पारण से ही हो गयी है. गुरुवार को यहां कलश स्थापना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है