लातेहार. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सीनियर जिला क्रिकेट लीग के तहत सोमवार को दो मैच खेला गया. पहला मैच शेरशाह 11 तथा रॉयल सीसी के बीच खेला गया. शेरशाह 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन का विशाल स्कोर किया. जिसमें प्रियांशु चौबे 106 व मनीष तिवारी ने 38 रनो का योदान दिया. रॉयल सीसी की ओर से अमरेंद्र कुमार यादव ने 4 विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उत्तरी रॉयल सीसी ने निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी. इस प्रकार शेरशाह ने 83 रन से मैच जीत लिया. जिसमें अजय कुमार सिंह 28, पियूष राज 25 तथा अमरेंद्र ने 23 रनो का योगदान दिया. शेरशाह 11 की ओर से गौरव पाल ने दो विकेट लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार शेरशाह 11 के प्रियांशु चौबे को संघ के कार्यकारिणी सदस्य सह अधिवक्ता प्रदीप कुमार उपाध्याय ने दिया . जबकी दूसरा मैच शेरशाह स्ट्राइकर तथा एलसीसी ब्लू के बीच खेला गया. एलसीसी ब्लू ने शेरशाह स्ट्राइकर को नौ विकेट से हराकर मैच को जीत लिया. शेरशाह स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 81 रन पर पूरी टीम ढेर हो गयी. जिसमें दीपांशु चौधरी 40 तथा कुमार आस्तिक ने 11 रनों का योगदान दिया. एलसीसी ब्लू की ओर से अजय कुमार साहू पांच व प्रभात कुमार सिंह ने तीन विकेट लिये. लक्ष्य की पीछा करने उतरी एलसीसी ब्लू ने नौै वे ओवरो में ही एक विकेट खोकर 85 रन बना कर मैच जीत लिया. जिसमें अजय कुमार साहू 44 तथा जय देव नाबाद 28 रन बनाये. मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार सिंह व अश्विनी सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है