लातेहार. सीनियर जिला क्रिकेट लीग के तहत मंगलवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच शेरशाह स्ट्राइकर तथा लातेहार टाइटंस के बीच खेला गया. शेरशाह स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 146 रन का स्कोर किया. जिसमें रोहन सिंह ने 53 व ऋषभ कुमार ने 23 रनों का योदान दिया. लातेहार टाइटंस ओर से तन्मय उदित साह ने 2 और मनीष यादव व निखिल ओहदार ने 1-1 विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उत्तरी लातेहार टाइटंस ने 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी. इस प्रकार शेरशाह स्ट्राइकर ने 28 रन से मैच जीत लिया. जिसमें युवराज ने 31 व आनंद कुमार सिंह 23 रनों का योगदान दिया. शेरशाह स्ट्राइकर की ओर से कुमार आस्तिक ने चार विकेट ओर प्रेम कुमार ने तीन विकेट लिये. दूसरा मैच शेरशाह 11 तथा एलसीसी ब्लू के बीच खेला गया. शेरशाह 11 ने एलसीसी ब्लू को छह विकेट से हराकर मैच को जीत लिया. एलसीसी ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 96 रन बना सकी. जिसमें अजय कुमार साहू व दीपक कुमार गुप्ता ने 15-15 रनों का योगदान दिया. शेरशाह 11 की ओर से विकास पांडेय ने पांच व प्रीतम महती ने दो विकेट लिये. लक्ष्य की पीछा करने उतरी शेरशाह 11 ने 10 वे ओवरो में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. जिसमें धनंजय पांडेय ने 40, विजय कुमार सिंह ने 15 तथा प्रवीण उरांव ने नाबाद 16 रन बनाये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शेरशाह 11 के विकास पांडेय को कबड्डी संघ के सचिव आनंद कुमार सिंह ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है