हरैयाटांड़ में शिव प्राण प्रतिष्ठा व महायज्ञ शुरू

प्रखंड के मुरपा पंचायत अंतर्गत हरैयाटांड़ गांव में श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा व सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ की शुरुआत शुक्रवार भव्य कलशयात्रा के साथ हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:11 PM

बालूमाथ. प्रखंड के मुरपा पंचायत अंतर्गत हरैयाटांड़ गांव में श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा व सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ की शुरुआत शुक्रवार भव्य कलशयात्रा के साथ हुई. यज्ञ मंडप परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकली कलशयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां शामिल हुईं. नवनिर्मित शिव मंदिर सह यज्ञ मंडल से निकलकर लोग हरैयाटांड़ व मुरपा गांव का भ्रमण कर हहारो नदी पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर पुन: यज्ञ मंडप पहुंचीं. लोग ओम नमः शिवाय, हर-हर महादेव, बम-बम भोले आदि के जयघोष कर रहे थे. यज्ञ समिति के अध्यक्ष नानू पासवान ने बताया कि 14 फरवरी से शुरू यज्ञ अनुष्ठान का समापन 20 फरवरी को होगा. अयोध्या से पधारे यज्ञाचार्य स्वामी राघव प्रपन्नाचार्य आचार्य महाराज अनुष्ठान करा रहे हैं. मौके पर उपाध्यक्ष बालेश्वर साव, सचिव बीरबल पासवान, उप-सचिव पंकज गुप्ता, कलेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रजापति, संजय कुमार, महामंत्री ललन कुमार यादव, दीपक यादव, बरतू यादव, रामदेव साहू, नंदकिशोर राम, बीरबल पासवान, कौलेश्वर साव, सुरेश साव, उमेश साव, संदीप साहू, नरेश पाहन, बंधन साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version