शोरूम संचालक हेलमेट के साथ बाइक की करें बिक्री: डीटीओ

सड़क सुरक्षा माह के 20वें दिन डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने जिले के दोपहिया वाहनों के शोरूम संचालकों व कर्मचारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 8:48 PM

लातेहार. सड़क सुरक्षा माह के 20वें दिन डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने जिले के दोपहिया वाहनों के शोरूम संचालकों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. डीटीओ ने उन्हें सड़क सुरक्षा के तहत बनाये गये नियमों की जानकारी दी. उन्होंने संचालकों को बगैर हेलमेट नयी बाइक नहीं बेचने का निर्देश दिया. कहा कि हेलमेट नहीं पहनने से सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें होती है. सरकार अपने स्तर से प्रयास कर रही है, लेकिन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सामूहिक भागीदारी आवश्यक है. डीटीओ ने हिट एंड रन व नेक नागरिक से संबंधित जानकारी दी. कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डेन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने पर सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है. घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर पुलिस परेशान नहीं करेगी. बैठक में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलायी गई. मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक तनवीर आलम, राजीव कुमार, दिलीप प्रसाद व पवन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version