श्रीमद्भागवत कथा सभी वेदों का सार : विनी किशोरी

सार्वजनिक दुर्गापूजा पंडाल में प्रवचन का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 9:33 PM

बालूमाथ. श्रीमद्भागवत कथा सभी वेदों का सार है. इसे सुनने से मनुष्य तृप्त होता है और जन्म जन्मांतर के पाप से मुक्त हो जाता है. सत्य केवल परमात्मा है. परमात्मा ने इस संसार की रचना की है. जिस तरह बल्ब के लिए बिजली जरूरी है, उसी प्रकार संसार रचने वाले ने हमारे अंदर आत्मा दी है. उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गापूजा पंडाल में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान राजस्थान से आयी राधा रानी गौशाला सिरोही की प्रवचनकर्ता पंडित वैदेही दासी विनी किशोरी जी ने कही. उन्होंने कहा कि सत्य के मार्ग पर चलनेवाला इंसान थोड़ी देर के लिए परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं हो सकता. इससे पहले पूर्व विधायक बलजीत राम, पूर्वी जिप सदस्य प्रियंका देवी, दुर्गापूजा समिति अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, रामजतन साहू, रामजी सिंह व मुख्य पुजारी दिवाकर मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कथा की शुरुआत की. इस अवसर पर प्रेम गुप्ता, कैलाश यादव, अखिलेश भोग्ता, सुरेंद्र गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, संजय ओझा, संदीप प्रजापति, विनोद साव, राजेंद्र चावल, रंजय सिंह, रवि राजक, उपेंद्र रंगीला, लालदेव गंझू, ऋषि कुमार, गौरव रावत, शैलेश सिंह, रामनाथ सिंह, प्रदीप अग्रवाल, शिवमंगल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version