बेतला. पलामू टाइगर रिजर्व के छिपादोदर वन क्षेत्र के गारू बॉर्डर स्थित लाभर जंगल में एक हाथी की मौत हो गयी. विभागीय पदाधिकारियों के अनुसार हाथी की मौत स्वाभाविक है. वह कुछ दिनों से बीमार था. उसका इलाज पलामू टाइगर रिजर्व के पदाधिकारी के निर्देश पर पशु चिकित्सक की ओर से किया जा रहा था. जानकारी देते हुए पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जेना ने कहा कि हाथी की उम्र करीब 30 वर्ष थी. वह युवा था. पेट्रोलिंग के दौरान वन विभाग के कर्मियों ने करीब 15 दिन पहले उसे बीमार अवस्था में देखा था. वह लंगड़ा कर चल रहा था.इसके बाद उसकी निगरानी की जा रही थी और इलाज भी कराया जा रहा था. उसकी गतिविधि अधिक नहीं थी, इसीलिए उसे खाने के लिए फल भी दिया जा रहा था. इलाज के बाद उसकी हालत ठीक भी हो गयी थी. इस बीच सोमवार की देर शाम उसका शव देखा गया. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया गया. बाद में उसे दफना दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है