चोरी की पांच बाइक के साथ छह गिरफ्तार

बालूमाथ पुलिस ने चोरी की पांच बाइक के साथ छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. छापामारी अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 9:34 PM

बालूमाथ. बालूमाथ पुलिस ने चोरी की पांच बाइक के साथ छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. छापामारी अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने किया. यह जानकारी रविवार को बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरूवा ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में कई बाइक चोरों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी. अलग-अलग स्थान में बाइक चोरी की घटना हो रही थी. सूचना के बाद बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन कर अलग-अलग क्षेत्र में अभियान चलाया गया. शेरेगड़ा गांव में छापामारी कर चोरी की बाइक बेचने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उन लोगों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली है. उनके पास से चोरी की पांच बाइक (जेएच01बीभी-0129, जेएच01डीइ-0561, जेएच 03एएच-6900, जेएच08जी-3544 व एक बिना नंबर की बाइक) बरामद की गयी. गिरफ्तार किये गये लोगों में खलारी निवासी जोशील केसरी व लालू मुंडा तथा मैक्लुस्कीगंज निवासी मुकेश दास, जागेश्वर उरांव, सचिन गिरि व रोशन कुमार गंझू के नाम शामिल हैं. सभी को लातेहार जेल भेज दिया गया है. छापामारी अभियान में एसआइ अमित कुमार रविदास ,गौतम कुमार, विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार महतो, एएसआइ जय नारायण प्रसाद मेहता, सैट-204 के जवा व तेतरियांखाड़ पुलिस पिकेट के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version