लूट की योजना बनाते छह अपराधी गिरफ्तार

बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी संगम के पास गुरुवार को लूटपाट की योजना बना रहे छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:23 AM

-दो देसी पिस्टल, दो देसी कट्टा, 11 कारतूस, 12 मोबाइल, एक चाकू, एक कार व 8090 रुपया नकद बरामद लातेहार. जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी संगम के पास गुरुवार को लूटपाट की योजना बना रहे छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों में विशाल कुमार वर्मा उर्फ बिट्टू (उचहरा पिपराटांड़ पलामू), डब्लू कुमार सिंह (पगार पलामू ), शशिकांत कुमार उर्फ गुड्डू (जमुनियाडीह तरहसी पलामू), बुद्धेश्वर उरांव (बुडका सिसई गुमला), विष्णु राव (भरगांव खलबी टोली गुमला) तथा सत्य प्रकाश सिंह (गुरतुरी तरहसीं पलामू) के नाम शामिल है. उक्त आशय की जानकारी एसपी अंजनी अंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि केचकी संगम के पास लूटपाट करने की नियत से कई अपराधी जुटे हुए है. त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षु आइपीएस ललीत मीणा के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं तीन-चार अपराधी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल, दो देसी कट्टा, 11 कारतूस, 12 मोबाइल फोन, एक रामपुरी चाकू, एक कार व 8090 रुपया नकद बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि उक्त अपराधी लातेहार जिला के अलावा खूंटी, गुमला और पलामू जिला में भी सक्रिय रह कर लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे है. गिरफ्तार अपराधियों में शशिकांत कुमार, डब्लू कुमार सिंह व सत्य प्रकाश सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ दूसरे जिलों में जो मामला दर्ज है उसे मंगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version